कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने 81,340 वर्गमीटर जमीन को अतिक्रमणकारियों से छुड़ाने के लिए बड़ी कार्रवाई की। पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण गिराए गए और विरोध कर रहे लोगों को मौके से हटाया गया। यह कार्रवाई केडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर की गई, जिसमें करोड़ों की जमीन को दोबारा सरकारी कब्जे में लिया गया।
बर्रा और देहली-सुजानपुर में केडीए की जमीन पर अवैध रूप से मकान, दुकानें और गैस एजेंसी बना ली गई थीं, जबकि कुछ जगहों पर भू-माफियाओं ने प्लॉटिंग कर अवैध कब्जा कर रखा था। प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई कर इन अवैध निर्माणों को गिराया और खाली कराई गई जमीन पर आवासीय योजना लाने की योजना बनाई जा रही है। इस दौरान देहली-सुजानपुर में 49,800 वर्गमीटर, सनिगवां में 16,000 वर्गमीटर और अहिरवां में 18,540 वर्गमीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 170 करोड़ रुपये है।
इसके अलावा, केडीए ने बर्रा केयूडीपी योजना की 6,000 वर्गमीटर जमीन को भी अतिक्रमण से मुक्त किया, जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस इलाके में गैस एजेंसियां, वाहन मरम्मत की दुकानें और निर्माण सामग्री के गोदाम बने हुए थे। अब प्रशासन खाली कराई गई जमीन का पुनर्विकास कर इसे सरकारी योजनाओं में इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है।